बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- चोला। थाने के गांव सिखैड़ा निवासी आदित्य उर्फ रोहित ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह चोला चौराहे पर कोचिंग सेंटर चलाता है। 11 नवंबर की शाम दो लोग उसके कोचिंग सेंटर पर आये।और बोर्ड फाड़ने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोपियों ने कोचिंग सेंटर बंद कराने की धमकी दी। कोचिंग सेंटर में रखें कंप्यूटर तोड़ दिए। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नंगला बड़ौदा निवासी सूरज सोलंकी व जगतपुर उर्फ सुल्तानपुर निवासी लटूर शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...