मुरादाबाद, अप्रैल 17 -- बिलारी। नगर के एक कोचिंग सेंटर संचालक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने आरोपी की हरकत का वीडियो बना पुलिस को दिखाया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। साथ ही उसकी तलाश भी शुरू कर दी है। बिलारी के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा नगर के मोहल्ला साहु कुंज स्थित गुरुकुल कोचिंग सेंटर एंड लाइब्रेरी में पिछले 4 महीने से प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग ले रही थी। आरोप है कि कोचिंग सेंटर का संचालक झंडा चौक निवासी शुभम ठाकुर पिछले चार दिनों से क्लास व लाइब्रेरी में उसके साथ अश्लील हरकते कर रहा था। 16 अप्रैल को करीब 11 बजे जब पीड़िता क्लास में थी तब शुभम ने अश्लील हरकत शुरू कर दी। पीड़िता ने मौका पाकर उसका वीडियो बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि पूर्व में वह कई बार उसे व्हाट्सएप पर अश्लील...