मुरादाबाद, मई 14 -- कोचिंग सेंटर संचालक के विरुद्ध छात्रा की ओर से दर्ज कराए गए अश्लीलता करने के मुकदमे में जमानत हो जाने के बाद पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला का रहने वाला चितेंद्र बिलारी में कोचिंग सेंटर चलाता था, यहां पर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में छात्रा की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद उसने अदालत से जमानत करा ली। जमानत के बाद छात्रा के पिता को आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर कस्बा इंचार्ज यशवीर सिंह ने आरोपी कोचिंग सेंटर चितेंद्र को गिरफ्तार करके एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...