हजारीबाग, सितम्बर 10 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता । झारखंड विधानसभा से पारित झारखंड कोचिंग सेंटर (नियमन एवं विधिमान) विधेयक को लेकर हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। जेपी जैन ने कहा कि इस विधेयक में शामिल कई प्रावधान छोटे और मध्यम स्तर के कोचिंग संस्थानों के लिए काला कानून साबित होगा। उन्होंने आशंका जताई कि यदि यह विधेयक लागू हुआ तो हजारीबाग और आसपास के लगभग 90 प्रतिशत कोचिंग संस्थान बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। ज्ञापन में कहा गया है कि 50 से अधिक छात्रों वाले संस्थानों के लिए 5 लाख रुपये बैंक गारंटी अनिवार्य की गई है।नियम उल्लंघन पर पहली बार 5 लाख, दूसरी बार 10 लाख, और तीसरी बार 15 लाख रुपये जुर्...