बिजनौर, नवम्बर 18 -- चांदपुर। मंगलवार को सीओ देश दीपक सिंह ने नगर के एक कोचिंग सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें छात्रों को साइबर अपराध से बचाव, सुरक्षित यातायात के नियम और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों से सतर्क रहने, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। इसके अलावा मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आत्मरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों से कई सवाल भी पूछे और जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...