फर्रुखाबाद, अक्टूबर 4 -- फर्रुखाबाद में द सन क्लासेज और लाइब्रेरी सेंटर के सेप्टिक टैंक में धमाके की गूंज आधा किमी तक सुनी गई। विस्फोट से कोचिंग सेंटर की छत, पक्की दीवारें और बोर्ड 100 मीटर दूर जाकर गिरे। धमाके से पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया। काफी देर तक आसपास का इलाका धुएं के गुबार में तब्दील रहा। चपेट में आए दोनों छात्रों के चीथड़े उड़ गए। बाहर खड़ीं बच्चों की साइकिलें, बाइकें मलबे के ढेर में दब गईं। एटा जिले के नयागांव थाने के नगला विशुन गांव निवासी मुन्नीदेवी पत्नी ओमशरण का सातनपुर रोड पर मकान है। इसमें दो महीने पहले सकरावा, कन्नौज निवासी रविंद्र कुमार और गुठना मेरापुर योगेश शर्मा ने कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी खोली थी। लाइब्रेरी को रविंद्र कुमार चलाते हैं जबकि योगेश शर्मा क्लासेज का संचालन करते हैं। शनिवार दोपहर दो से पांच बजे तक कोचिं...