रांची, अगस्त 27 -- रांची। झारखंड विधानसभा में पारित झारखंड कोचिंग सेंटर विधेयक पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह छात्रों और अभिभावकों की जीत है। लंबे समय से छात्रों और अभिभावकों की यह मांग रही है। अब कोचिंग संस्थानों पर शुल्क, समय-सीमा और आधारभूत संरचना का नियमन होने से शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासन आएगा। इससे छात्रों के आर्थिक और मानसिक शोषण पर रोक लगेगी। अभिभावकों का मनोबल बढ़ेगा, जिसके सुखद परिणाम आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...