बाराबंकी, मई 4 -- बाराबंकी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए भले ही सरकारी प्रयासों की बदौलत छात्र छात्राओं को अभ्युदय कोचिंग सेंटर में शिक्षा मिल रही हो, लेकिन इस योजना का दायरा सिर्फ जिला मुख्यालय तक ही सीमित है। हिन्दुस्तान की बोले बाराबंकी की टीम ने अभ्युदय कोचिंग सेंटर पहुंच छात्रों से संवाद किया तो अधिकांश छात्र ग्रामीण इलाके से मिले। उन छात्रों ने कहा कि अगर सरकार की अभ्युदय कोचिंग सेंटर की सुविधा का विस्तार तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों तक कर दिया जाए तो हजारों छात्रों को इसका लाभ मिल सकता है। सरकारी योजनाओं के विस्तार और निगरानी की आवश्यकता है, वहीं निजी संस्थानों को गुणवत्ता पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है। विशेष रूप से छात्राओं को ध्यान में रखते हुए कोचिंग सेंटर, डिजिटल संसाधन और सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि उनका सपना...