जहानाबाद, फरवरी 26 -- अरवल, निज संवाददाता। ‌ एनएच 110 भदासी बाजार के समीप रोहाई रोड स्थिति एक निजी कोचिंग संस्थान में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई। चोरों ने रात में ताला तोड़कर लाखों के सामान की चोरी कर ली। कोचिंग संचालक संतोष कुमार मंगलवार की सुबह जब कोचिंग चलाने के लिए संस्थान पर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। कोचिंग संस्थान के डिजिटल बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, डिस्क, इनवर्टर, बैट्री की चोरी की गई है। कोचिंग संचालक के द्वारा इस बात की सूचना करपी थाने को दी गई है। सूचना मिलते ही करपी थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी के बारे में पूरी जानकारी ली। कोचिंग संचालक संतोष कुमार के द्वारा दो लाख रुपए के सामग्री चोरी होने की बात कही गई है। इस संबंध में करपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि कोचिंग संचालक के आवेदन पर प्राथमि...