लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- कोचिंग पर रंजिशन गाली गलौज करते हुये मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोचिंग संचालक की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर के मोहल्ला ऊंचीभूड निवासी प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार की सुबह सिनेमा रोड निवासी रवि अवस्थी उर्फ बल्ले, सर्वोदयनगर निवासी राहुल भदौरिया अपने दो साथियों के साथ त्रिलोक गिरि रोड स्थित उसकी कोचिंग पर आये और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर आमदा हो गये। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गये। जिसकी वीडियो उसके पास मौजूद है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...