अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के सिंधौली के पास बुधवार को कोचिंग संचालक पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। गोली कार के दरवाजे में जा लगी। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वैष्णो रॉयल सिटी निवासी अनुज कुमार कोचिंग संचालक हैं। पीड़ित के अनुसार बुधवार को छात्र सचिन कोचिंग से घर लौट रहा था। तभी दो बाइक सवार युवक उससे मारपीट करने लगे। इस पर अनुज ने बीच-बचाव कर दोनों को घर भेज दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी युवक अपने एक साथी के साथ आ गया। गाली गलौज करते हुए तमंचे से फायरिंग कर दी। एक गोली कार के दरवाजे में जा लगी। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह परमार ने बताया कि कोचिंग संचालक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना...