निज संवाददाता, जून 26 -- बिहार के अरवल जिले के कुर्था में एक कोचिंग संचालक द्वारा 10वीं की छात्रा से रेप का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कोचिंग संचालक ने पढ़ाई के बहाने छात्रा को अकेले बुलाया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। खून से लथपथ हालत में छात्रा जब अपने घर पहुंची तो परिजन दंग रह गए। पीड़िता ने घर वालों को अपनी आपबीती बताई। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद कोचिंग संचालक फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार 10वीं की छात्रा कुर्था स्थित एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार सुबह पढ़ाई करने गई थी। छुट्टी के बाद कोचिंग संचालक ने छात्रा को बुलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजन को पूरी जानकारी दी। ...