सीतामढ़ी, अप्रैल 9 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबाना गांव में बीती रात कोचिंग संचालक की बेरहर्मी से हत्या मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, हत्या का मुख्य आरोपित पुलिस के पहुंच बाहर है। मामले में मृतक कोचिंग संचालक रामभजन कुमार के पिता अनूठा भगत के बयान डुमरा थाने में एफआईआर की गई है। इसमें अमीरी यादव, राजेश यादव, कपिल यादव, उपेन्द्र यादव, योगेन्द्र राय, महेन्द्र राय समेत 10 लोगों को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने देर रात की गई छापेमारी में अमीरी यादव, उसकी पत्नी विद्या देवी, रामभरोस यादव की पत्नी शीतली देवी और राजेश कापड़ को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, घटना की सूचना पर मंगलवार को एसपी अमित रंजन, सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा, प्रशिक्षु डीएसप...