मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने सोमवार को कोचिंग सेंटरों के संचालकों व अन्य शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य के साथ मीटिंग की और संस्थान पर और आसपास अपराधिक गतिविधियां रोकने के लिए प्रबंध करने को कहा। क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने शिक्षण संस्थाओं के संचालकों से अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें साथ ही अपने छात्रों को जागरूक करते करें। किसी भी प्रकार की घटना के संबंध मे तत्काल पुलिस को सूचना दें जिससे पुलिस आपकी मदद कर सके। मीटिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी संजय पांचाल, अमित सक्सेना, परवेज़ खान, संदीप गोला, रवि वर्मा, शिव सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज से राजू सिद्दीकी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...