मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी, हि प्र.। बच्चों की सुरक्षा, सुचारू यातायात व मतगणना कार्य के निर्विघ्न संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। जिले की सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 11 नवम्बर को शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। 14 नवम्बर को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित एम एस कॉलेज व डायट केंद्र छतौनी में निर्धारित है। मतगणना के दौरान संभावित भीड़भाड़ व शहर के मार्गों पर राजनीतिक दलों के वाहनों के दबाव को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को ले जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम सौरभ जोरवाल ने आदेश जारी किया है कि मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी विद्यालय ,प्री-स्...