पटना, दिसम्बर 16 -- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो. सोहैल ने विभागीय अधिकारियों को राज्य कोचिंग योजना और श्रमशक्ति योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया है। मंगलवार को विभागीय कार्यालय में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मो. सोहैल ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों और युवाओं तक विभागीय योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य कोचिंग और श्रमशक्ति योजना से शिक्षा और रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। इसलिए इसे प्रभावी तरीके से लागू किए जाने को प्राथमिकता दें। उन्होंने पदाधिकारियों को योजनाओं के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को जोड़ने का निर्देश दिया। राज्य कोचिंग योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं...