भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर। एक नंबर प्लेटफार्म के पास लोहिया पुल, लॉबी, पिटलाइन के दोनो तरफ, एईएन कार्यालय के सामने, सिंक लाइन के अगल-बगल, भोलानाथ रेलवे पुल के पास, शंटिंग नेक के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। स्टेशन मास्टर कक्ष से कर्मियों के कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी। सुरक्षा और कर्मियों के कामकाज पर निगरानी रखने के लिए कोचिंग यार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मालदा डीआरएम के निर्देश पर सर्वे कर सभी बिंदुओं पर जांच करने के बाद कोचिंग यार्ड में 38 सीसीटीवी कैमरे लगाने का स्थल चिह्नित कर इसकी रिपोर्ट तैयार डीआरएम को भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...