वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 4 -- Coaching manager committed suicide: गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को खजांची चौराहे पर स्थित कोचिंग सेंटर में खुदकुशी कर ली। वह कोचिंग सेंटर में मैनेजर के पद पर काम करता था। सुबह कोचिंग सेंटर खोलने के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पास में मिले सुसाइड नोट में उसने मौत की वजह कर्ज बताया और खुद को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए किसी और को परेशान न करने की बात लिखी थी। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का रहने वाला 52 वर्षीय विशाल सिंह शाहपुर थाना क्षेत्र के खजांची चौराहे पर स्थित स्टार ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। विशाल ने सोमवार को सुबह छह बजे पहुंच कर कोचिंग सेंटर खोल दिया था। सिक्योरिटी गार्ड सुबह 8 बजे पहुंचा तब दरवाजा अंदर से बंद था। उसने म...