सीतापुर, सितम्बर 8 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के मोहल्ला विजय लक्ष्मी नगर में एक कोचिंग संचालक के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई बसअड्डा चौकी पुलिस ने कोचिंग के छात्र को हिरासत में लिया है। घटना में इसी छात्र का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। शहर के मोहल्ला विजय लक्ष्मी नगर में उस वक्त सनसनी मच गई, जब आधा दर्जन अज्ञात युवक एक निजी स्कूल के सामने पास ही कोचिंग चला रहे संचालक पर टूट पड़े। जब कोई कुछ समझता तब तक युवकों ने कोचिंग संचालक की बेल्टों और लात घूंसो से पिटाई शुरू कर दी। करीब 5 मिनट तक मारपीट करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। इस दौरान घटना में शामिल होने के शक में कोचिंग संचालक और कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों...