फर्रुखाबाद, अक्टूबर 5 -- यूपी के फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर में विस्फोट के बाद शनिवार को दो छात्रों के चिथड़े उड़ गए। कई छात्र घायल भी हैं। भीषण विस्फोट की वजह जानने के लिए जांच टीमों ने कई एंगल से पड़ताल शुरू की है। एटीएस और बम डिस्पोजल टीम भी जांच के लिए पहुंची है। एटीएस को फिलहाल बारूद से विस्फोट होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। रविवार को पहुंची कानपुर की बम डिस्पोजल टीम ने भी किसी विस्फोटक सामग्री के मिलने से इनकार किया है। वहीं, डीआईजी हरीश चंदर ने बताया कि जांच में यही बात सामने आ रही है कि विस्फोट सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस की वजह से हुआ है। बता दें, सातनपुर मंडी रोड स्थित द सन क्लासेज एंड लाइब्रेरी सेंटर में शनिवार को 40 से 50 बच्चे अंदर पढ़ रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे यहां हुए भीषण विस्फोट में दो छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि पांच ...