मुंगेर, फरवरी 16 -- मुंगेर। पूरबसराय थानान्तर्गत ब्रहमस्थान के समीप शनिवार की सुबह करीब 10 बजे कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुट के बीच मारपीट व फायरिंग की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सफेद अपाची बाइक से आए तीन युवकों ने दो युवकों के साथ मारपीट की और दो हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले। इस संबंध में पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मारपीट व फायरिंग की सूचना पर पुलिस ब्रहमस्थान पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की पुष्टि हुई है। सफेद अपाची बाइक से तीन युवक भागते नजर आए हैं, परंतु फायरिंग की पुष्टि नही हुई है। इस संबंध में शनिवार शाम तक किसी भी पक्ष से आवेदन भी थाना में नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...