मोतिहारी, जनवरी 1 -- घोड़ासहन। स्थानीय एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने आये 15 वर्षीय छात्र अस्लोक कुमार सिन्हा को कुछ छात्रों ने पीट कर बुरी तरह जख्ती कर दिया। संस्था के निदेशक मंजेश कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि कोचिंग में पढ़ने आ रहे अस्लोक कुमार सिन्हा को स्टेशन के निकट एक कोचिंग के कुछ नकाबपोश छात्रों के द्वारा लात घूसे और डंडे से पीटा गया। पीड़ित छात्र भाग कर अपने कोचिंग में पहुंचा तो वहां से भी खिंच कर बाहर लाकर उसकी पिटाई की गयी। मामले में हस्तक्षेप करने पर हमलावरों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। सीसीटीवी फूटेज से हमलावर छात्रों को चिह्नित कर लिया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...