अलीगढ़, सितम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैरिस रोड स्थित एक ब्यूटीशियन कोचिंग सेंटर में नाबालिग छात्रा पर जहरीला स्प्रे डालने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कोचिंग संचालक छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसता था। छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एबीवीपी के छात्रनेता ने थाने पहुंचकर घटना का विरोध जताते हुए कार्रवाई की मांग की। मामले में कोचिंग संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। रामघाट रोड स्थित एक इलाके में रहने वाले मजदूर परिवार की 16 वर्षीय छात्रा मैरिस रोड स्थित मानव सम्मान सेवा समिति में कंप्यूटर ब्यूटीशियन का काम सीखने जाती है। यहां सरकारी योजनाओं से जुड़े आजीविका कोर्सों की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। आरोप है कोचिंग संचालक कई दिन से छात्रा से अ...