लखीमपुरखीरी, सितम्बर 25 -- न्यू साइंस स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर नई बस्ती में छात्रा को दबोचने वाले मनचले अमन उर्फ शहबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। शहर में रहने वाली एक इंटर की छात्रा न्यू साइंस स्टडी प्वाइंट स्लामिया इंटर कालेज के सामने नई बस्ती में पढ़ती थी। मंगलवार को वह पैदल कोचिंग जा रही थी। कोचिंग के पास ही एक मनचले ने उसका पीछा किया। छात्रा कोचिंग में घुसी, उसके पीछे मनचला भी पहुंच गया और उसे दबोचने की कोशिश की। अचानक हुई इस घटना से छात्रा डर गई और चिल्लाते हुए कोचिंग संचालक के चैम्बर की तरह भागी। कोचिंग संचालक चैम्बर से उठकर बाहर आया। उसने मनचले को कोचिंग से भगाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ देर तक नहीं गया। छात्रा ने पुलिस को फोन करने की बात कही, तब वह चला ...