बरेली, सितम्बर 24 -- लखीमपुर। लखीमपुर शहर के कोचिंग सेंटर के अंदर इंटर की छात्रा को मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। घटना से सहमी छात्रा बचने के लिए कोचिंग संचालक के चैम्बर में घुस गई। मनचला काफी देर तक कोचिंग में घूमता रहा। किसी ने उसका विरोध करने की जहमत नहीं उठाई। कुछ देर बाद वह खुद ही चला गया। छात्रा ने परिजनों को घटना की सूचना दी और कोतवाली पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर छेड्छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। शहर में रहने वाली एक 16 वर्षीय इंटर की छात्रा न्यू साइंस स्टडी प्वाइंट नई बस्ती में पढ़ती है। मंगलवार को पैदल कोचिंग जा रही थी। कोचिंग के पास ही एक मनचले ने उसका पीछा किया। छात्रा के कोचिंग में घुसते ही पीछे से मनचला भी पहुंचा और उसे दबोचने की कोशिश की। इससे छात्रा डर गई और चीख कर बचने...