कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कोचिंग मंडी में गांजा तस्करी का मास्टर माइंड राजकुमार शर्मा उर्फ बउआ लिंडा को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। एक माह से क्राइम ब्रांच उसकी सुरागरसी में लगी थी। छापे के दौरान आरोपी का हिस्ट्रीशीटर भाई फरार हो गया। पुलिस आयुक्त के शहर को नशामुक्त बनाने के अभियान के क्रम में यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। आरोपी के पास से 77 किलोग्राम गांजा मिला है। काकादेव प्रदेश की बड़ी कोचिंग मंडी है। यहां दूर दराज से लाखों छात्र पढ़ने आते हैं। इन छात्रों के बीच में नशे का कारोबार करने वाले भाई हिस्ट्रीशीटर सुशील शर्मा उर्फ बच्चा और उसका भाई राजकुमार उर्फ बउआ लिंडा की क्राइम ब्रांच एक माह से सुरागरसी कर रही थी। सोमवार को पुख्ता सूचना पर क्राइम ब्रांच का एक सिपाही पुड़िया खरीदने पहुंचा। बउआ स्कूटी में रखकर गांजा ब...