नगर संवाददाता, मई 6 -- बिहार के सहरसा से एक हैरान करने वाला सामने आया है। 9वीं की एक छात्रा ने कोचिंग संचालक द्वारा फीस जमा करने का दबाव बनाए जाने से आहत होकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव निवासी सुभाष यादव की 16 साल की बेटी आरती कुमारी है। वह सहरसा के गौतम नगर स्थित एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती थी। उसके पिता ने आर्थिक तंगी के चलते कोचिंग की फीस नहीं जमा कराई थी। जानकारी के अनुसार, आरती ने सोमवार दोपहर को जहर खाल लिया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए गांधी पथ स्थित सूर्या अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। सोमवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। मृतक छात्रा के परिजनों ने बताया कि उसके पिता सुभाष यादव मजदूरी करके परिवार ...