जमुई, जुलाई 18 -- झाझा, नगर संवाददाता कोचिंग पढ़ने गए और इस दौरान लापता हुए छात्र को 4 घंटों में झाझा पुलिस ने किउल से बरामद किया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार महापुर का सनी कुमार कोचिंग पढ़ने के लिए बुधवार को महापुर से नगर के पिपराडीह आया था। जब वह अपने घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हुए और छात्र की दादी गीता देवी ने गुमशुदगी को लेकर झाझा थाने को आवेदन समर्पित किया। इसको लेकर झाझा थाना में सन्हा दर्ज कर अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह को इसमें जांच करने का निर्देश दिया गया था। जांच अधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार छात्र की दादी गीता देवी महापुर के द्वारा समर्पित आवेदन के आलोक में जांच शुरू करने पर 13 वर्षीय छात्र को क्यिूल स्टेशन से बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...