मऊ, अक्टूबर 9 -- दोहरीघाट (मऊ)। कस्बा निवासी एक 15 वर्षीय छात्र बुधवार शाम कोचिंग के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। इसे लेकर परिजन परेशान हैं। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है, पुलिस केस दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है। दोहरीघाट कस्बे के प्रिंस गुप्ता पुत्र रितेश गुप्ता प्रतिदिन की तरह समय से कोचिंग गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन शुरू किया। परिजन ने शिक्षकों, सहपाठियों और परिचितों से संपर्क साधा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। यहां तक कि रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की गई, फिर भी प्रिंस का कोई सुराग नहीं लगा। यकायक छात्र के गायब होने से परिजन बेहाल हैं। मां बेसुध हो गईं, जबकि पिता रितेश गुप्ता परेशान है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों ...