गोपालगंज, जुलाई 6 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के एक गांव में कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा बीते एक जुलाई को घर से कोचिंग में पढ़ने गई। शाम तक वापस नही आई तो घरवाले परेशान होकर खोजबीन करने लगे। इसी क्रम में पता चला कि इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक लड़के के साथ चल रही थी। उसी लड़के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में अपहृता की मां ने स्थानीय थाने में मधुबन मेला बाजार थाना क्षेत्र के त्रिमाहाला गांव के जावेद आलम के पुत्र आफताब के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। -------- मारपीट मामले में घटना के एक माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के महंत के राजापुर गांव में 3 जून की सुबह हुई मारपीट मामल...