कुशीनगर, सितम्बर 3 -- सलेमगढ, हिन्दुस्तान संवाद। तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव मैरवा निवासी एक 16 वर्षीय छात्र सोमवार की सुबह तरया लक्षिराम स्थित कोचिंग के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। इसे लेकर परिजन परेशान हैं। शिवम पांडेय पुत्र संजीव पांडेय प्रतिदिन की तरह समय से कोचिंग गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन शुरू किये। कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने बताया कि फिजिक्स वाले की ऑनलाइन क्लास लेकर पढ़ता था। घर से फोन आने पर चला गया। परिजन ने शिक्षकों, सहपाठियों और परिचितों से संपर्क साधा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। यहां तक कि रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की गई, फिर भी शिवम का कोई सुराग नहीं लगा। यकायक छात्र के गायब होने से परिजन बेहाल हैं। मां बेसुध हो गईं, जबकि पिता संजीव पांडेय परेशान है। इस संबंध में च...