झांसी, जून 19 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। कक्षा नौवीं की छात्रा ने कोचिंग शिक्षक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। छात्रा ने कोचिंग छोड़ी तो आरोपित पीछा करने लगा। घर मे जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने बाबूपुरवा थाने में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाबूपुरवा निवासी पिता ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। इलाके का युवक यूसुफ उसे कोचिंग पढ़ाने के लिए घर आता था। इस दौरान उसने उसे डरा-धमकाकर उसके साथ कई बार अश्लील हरकत की। इस दौरान उसने अपने मोबाइल से छात्रा का अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह बेटी के साथ मनमानी करने लगा। बेटी ने आरोपी की हरकतों के बारे में बताया तो उससे कोचिंग बंद कराकर दूसरी जगह भेजने लगे। इससे नाराज होकर यूसुफ ने सोमवार सुबह कोचिंग जाते समय...