बुलंदशहर, अप्रैल 28 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद में कोचिंग जा रहे छात्र पर गांव के ही आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर घायल कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव चांदोक निवासी कृष्ण उर्फ आकाश पुत्र संजय कोचिंग के लिए गांव निवासी युवक के साथ बाइक से जहांगीराबाद स्थित कोचिंग सेंटर जा रहा था। जैसे ही वह सीताराम मंदिर के पास पहुंचा तो गांव निवासी मूला पुत्र यशपाल ने पीड़ित की बाइक के सामने अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया और चाकू निकालकर टावर तोड़ हमला किया। पीड़ित की आंख के पास दो जगह, हाथ में दो जगह, जांघ, पेट और कई जगहों पर चाकू से वार किया। हमले में बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की मां प्रभा न...