निज संवाददाता, फरवरी 23 -- बिहार में नौवीं क्लास के एक छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिए जाने से सनसनी फैल गई है। वारदात नालंदा जिले की है। जिले के एकंगरसराय प्रखंड के तेल्हाड़ा बाजार में कोचिंग जा रहे 9वीं कक्षा के छात्र आदित्य राज का बोलेरो पर सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना शनिवार की सुबह करीब 530 बजे की है। पुलिस छात्र की तलाश कर रही है। बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। छात्र के पिता मजदूरी करते हैं। केशोपुर गांव निवासी अपहृत छात्र के पिता नीतीश मिस्त्रत्त्ी उर्फ दीना ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह सुबह कोचिंग के लिए निकला था। इसी दौरान केशोपुर चौराहा की पानी टंकी के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने जबरन उसे बोलेरो में बैठा लिया और फरार हो गये। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके बेटे क...