प्रयागराज, जुलाई 12 -- सिविल लाइंस के पत्रिका चौराहे के पास कोचिंग जा रहे एक छात्र से मारपीट की गई। पिस्टल की मुठिया से वार कर उसे घायल कर दिया। लोगों ने बीचबचाव किया। सिविल लाइंस पुलिस ने छह दिन बाद 15 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। झूंसी के एडीए कॉलोनी निवासी सात्विक शुक्ला ने पुलिस को बताया कि घर से पांच जुलाई को कोचिंग के लिए निकला था। पत्रिका चौराहे के पास करीब दस से 15 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पत्थर और लात घूंसों से पीटा। तीन बाइक और एक कार से आए हमलावरों में से एक ने उस पर पिस्टल की मुठिया से वार किया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...