गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पढ़ने के लिए कोचिंग जा रहे एक छात्र को कुछ लड़कों ने मिलकर मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में छात्र के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अमित कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद अमित को पुलिस ने सोमवार को अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी शंकर कुमार नोनिया ने कहा है कि 24 अगस्त की संध्या छह बजे उनका बेटा 17 वर्षीय यश कुमार कोचिंग जा रहा था। उसी दौरान राजेंद्र नगर निवासी अमित चंद्रवंशी, अविनाश चंद्रवंशी, साहिल दास एवं अन्य 8-10 लड़के उस...