सासाराम, नवम्बर 6 -- बिक्रमगंज, हिन्दुस्तान टीम। काराकाट थाना क्षेत्र के किसुआड़ी गांव में गुरुवार की सुबह कोचिंग जा रही 12 वर्षीय संजू कुमारी की अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सड़क जाम करते हुए ट्रैक्टर चालक समेत उस पर सवार तीन लोगों को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। वहीं चारों को हिरासत में लेकर थाने आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...