पीलीभीत, फरवरी 28 -- कोचिंग जा रही छात्रा के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने घर आकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। छात्रा के पिता की तहरीर पर थाना जहानाबाद में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के कस्बे के एक मोहल्ले के निवासी व्यक्ति ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री हाईस्कूल की छात्रा है। 26 फरवरी को उसकी पुत्री कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। रास्ते में जहानाबाद के मोहल्ला सादात निवासी शारिक खां ने उसकी पुत्री का रास्ता रोक लिया। आरोपी ने सड़क पर ही उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर छात्रा को धमकी दी। छात्रा ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा अपन...