हाथरस, अगस्त 18 -- - कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने ही गांव के युवक पर लगाए गंभीर आरोप - युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस, संवाददाता। कोचिंग को जा रही युवती को तमंचे बल पर बाइक पर बिठाकर छेड़छाड़ का मामले रविवार को सामने आया है। सासनी के एक गांव निवासी युवती ने अपने ही गांव के युवक पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती कप्पटीशन की तैयारी कर रही है। वह 13 अगस्त 2025 को अपने गांव से कोचिंग पढ़ने सासनी जा रही थी। सुबह करीब 9.15 बजे गांव के बाहर रास्ते पर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी गांव का युवक बाइक पर सवार होकर आया और उसने बाइक युवती के आगे खड़ी कर दी। आरोप है कि आरोपी कहने लगा कि मेरे साथ आगे...