बांका, जनवरी 20 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। धोरैया घोंघा स्टेट हाइवे पर धोरैया कुरमा के मध्य पचगछिया के समीप ईंट लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार लक्ष्मीकित्ता गांव निवासी अंशु राज तथा पल्लवी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।पल्लवी कुमारी कुरमा स्थित मौलाना आजाद कोचिंग सेंटर में सीटेट की तैयारी क़े लिए अपने भाई अंशु राज क़े साथ बाइक से जा रही थी।इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी।आनन फानन में दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में भर्ती कराया गया।जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ मनेश पोद्दार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देख भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया।बताया जाता है दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...