हाजीपुर, सितम्बर 27 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के नाबालिग छात्रा को कोचिंग पढ़ने जाने के दौरान रास्ते में एक युवक द्वारा जबरन छेड़खानी का प्रयास किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। वही नाबालिग छात्रा द्वारा विरोध करने पर जाति सूचक गाली गलौज करते उसके पैर पर बाइक चढ़ा दिए जाने से पैर की अंगुली जख्मी हो जाना बताया गया है। इस मामले में नाबालिग छात्रा की मां ने महिसौर थाना के महीपुरा निवासी मुकेश सिंह के पुत्र तरुण सिंह उर्फ मोनू सिंह के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते सुबह करीब 5:30 बजे उनकी 14 वर्षीय पुत्री अपने घर से कल्याणी चौक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में आरोपी युवक अपना बाइक रोककर जबरन उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने का प्रयास क...