पूर्णिया, अगस्त 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के महियारपुर वार्ड संख्या एक निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की शिकायत जलालगढ़ थाना में दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार छात्रा एक अगस्त को दोपहर करीब 4 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन रास्ते से ही लापता हो गई। आरोप है कि उसी उम्र का एक किशोर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और शादी करने का दबाव बनाया। इस मामले में जलालगढ़ थाना में कांड संख्या 162/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पिता ने बताया कि छात्रा बीते पांच दिनों से लापता है, जिससे पूरा परिवार तनाव में है। लगातार खोजबीन के बाद भी अब तक छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन कर रही है। विभिन्न संभावित ठिकानों पर छ...