काशीपुर, अप्रैल 15 -- बाजपुर, संवाददाता। मंगलवार को नैनीताल मुख्य मार्ग पर कार और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इसमें ई-रिक्शा सवार दो छात्राएं गंभीर रूप से घायलों हो गईं। लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। गांव भटपुरी निवासी 17 वर्षीय गौरी पुत्री सुरेंद्र सिंह, 17 वर्षीय शीतल पुत्री अमर सिंह कोचिंग करने के लिए ई-रिक्शा से बाजपुर आ रही थी कि इसी बीच नैनीताल मार्ग स्थित गांव नमूना में बरहैनी की ओर से बाजपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इसमें ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें आसपास के राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने दोनों छात्राओं का प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर ...