बरेली, जून 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। समुदाय विशेष के शोहदे ने कोचिंग जा रही अकेली छात्रा को देखा तो आगे जाने के बाद पीछे लौटकर उससे छेड़छाड़ की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। छात्रा के पिता ने आरोपी के बारे में जानकारी करने के बाद थाना इज्जतनगर में उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की दो टीमें उसे तलाश कर रही हैं। प्रेमनगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गांधीपुरम स्थित कोचिंग में पढ़ती है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह कोचिंग जा रही थी तो मठ कमलनयनपुर निवासी मुसब्बिर बाइक से उसके पास से अश्लील बातें करते हुए गुजरा और छेड़छाड़ की। फिर बेटी को जान से मारने की धमकी देकर वह फरार हो गया। इस घटना को लेकर उनकी बेटी दहशत में है और कोचिंग जाने से भी डर रही है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई त...