बरेली, जून 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। समुदाय विशेष के शोहदे ने कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। छात्रा के पिता ने आरोपी की जानकारी करने कर थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के एक पैर में गोली लगी है। प्रेमनगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गांधीपुरम स्थित कोचिंग में पढ़ती है। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह कोचिंग जा रही थी तो मठ कमलनयनपुर निवासी मुसब्बिर बाइक से उसके पास से अश्लील बातें करते हुए गुजरा और छेड़छाड़ की। फिर बेटी को जान से मारने की धमकी देकर वह फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तो उन्होंने वीडियो दिखाकर लोगों से उसकी पहचान कराने के बाद थाना इज्जतनगर में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट...