पटना, सितम्बर 24 -- बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में कोचिंग क्लास करने जा रही छात्रा के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तब आरोपियों ने घर में घुसकर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान पिता और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। भाई को प्राथमिक उपचार के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल नहीं हो पाई है। छात्रा के परिजन दहशत में है। छात्रा कोचिंग पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान सोनू कुमार सहित अन्य लोगों ने राह चलते उसके साथ अश्लील कमेंट करते हुए बेअदबी भी की। परेशान छात्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। पिता ने जब इसका विरोध किया तब हथियार से लेश आरोपियों ने घर में घुसकर लोहे के रॉड से मारकर पिता को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सर फट जाने के बाद पिता बेहोश होकर ...