कुशीनगर, फरवरी 12 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा से कोचिंग सेंटर जाने के दौरान गांव के ही युवको द्वारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा ने तरयासुजान पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कार्रवाई की माग की है, जिसके अधार पर तरयासुजान पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने तरयासुजान पुलिस को लिखित तहरीर सौंप बताई है कि मैं प्रतिदिन बगल में स्थित सिसवा बाजार में कोचिंग करने जाती हूं। बीते 16 जनवरी शाम लगभग 03 बजे कोचिंग जा रही थी कि उसी दौरान पहले से घात लगाए गांव बिरवट कोन्हवलिया निवासी भोला यादव अपने साथी रोहित ठाकुर व समीर अंसारी के के साथ मिलकर मुझसे छेड़खानी करने लगे जिसका विरोध करते हुए जब मैं चिल्लाई तो एक अन्जान बाईक सवार को आते देख लोग भाग लिए। उपरोक...