प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- कुंडा, संवाददाता। कोचिंग जाने वाली छात्रा का पीछा करके अभद्र टिप्पणी कर परेशान करने वाले युवक के खिलाफ परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। महेशगंज थानाक्षेत्र में नगर पंचायत हीरागंज के एक मोहल्ले के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी प्रतिदिन घर से कोचिंग पढ़ने जाती तो पड़ोस का युवक आए दिन उसका पीछा अभद्र टिप्पणी कर परेशान करता है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसओ मुकेश सिंह का कहना है कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...