जौनपुर, नवम्बर 14 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र हुरहुरी गांव के पास केराकत-जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह साइकिल से कोचिंग जा रही‌ छात्राओं को पिकअप ने रौंद दिया। इस घटना में 12वीं की एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गई। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ही चौकिया गांव निवासी महादेव की पुत्री उजाला पब्लिक इण्टर कालेज में 12 वीं की छात्रा थी। सुबह अपनी सहेली पिंकी के साथ साइकिल से केराकत में स्थित कोचिंग सेंटर जा रही थी। जैसे ही हुरहुरी गांव के पास पहुंची तभी पीछे से पहुंचे पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों छात्राएं सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं। स्थानीय लोगों ने 112 डायल कर घटना की सूचना दी।...