मुरादाबाद, जुलाई 21 -- सिविल लाइंस थाना खेत्र में कंप्यूटर कोचिंग सेंटर जाने वाली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दूसरे समुदाय का युवक बीते करीब एक साल से युवती को परेशान कर रहा है। मामले में युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी नवीनगर स्थित कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने जाती है। आरोप लगाया कि रास्ते में मऊ चौराहा निवासी युवक अहान अंसारी उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता करता है। बीते करीब एक साल से आरोपी उसे परेशान कर रहा है। बेटी पढ़ाई छूटने और लोकलाज के डर से उसकी हरकतें बर्दाश्त करती रही। छात्रा ने अपने स्तर से आरोपी युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतें बंद नहीं हुई। पिता ने ...